फ्री फायर मे लैग की समस्या को कैसे खत्म करे – Minishortner

नमस्कार दोस्तों आज हमलोग बात करेंगे की फ्री फायर खेलते समय गेम लैग करने लगे यानि फँसने लगे तो उसको फिक्स करने के लिए मैं आपके लिए 6 दमदार तरीके लेकर आया हूं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप फ्री फायर में लाइक या फिर आप कह सकते हो फसने का दिक्कत को आप हमेशा के लिए खत्म कर सकते हो साथ ही आप आनंदित होकर फ्री फायर खेलने का लुफ्त प्राप्त कर सकते हो। अगर आप भी इन 6 तरीकों का इस्तेमाल करके लैग प्रॉब्लम को फिक्स करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख का अनुसरण जरूर करें।
अक्सर देखा गया है की जिस फोन मे RAM कम होता है या जिनका low end का फोन होता है उसमे गेम खेलने पर गेम फँसने लगता है, तो उसी को कम करने के लिए आज हम आपको 6 तरीके बताएँगे, जिनपर यदि आप अमल करते है और उन सेटिंग्स को अपने फोन मे सेट कर लेते है तो अपका फोन कभी लैग नहीं करेगा और आप स्मूथली गेम खेल पाएंगे । अपने फोन में लाइक की समस्या को खत्म करने के लिए इन चरणों का पालन अवश्य करें जो हमने आपको नीचे में बता रखा है।
लैग फिक्स करने के 6 तरीके –
Cleanup Your Storage
ज़्यादातर आपका फोन इसी कारण से Lag करता है, आप अपना storage हमेशा 80% Full करके रखते हो जिससे आपका फोन LAG करने लगता है, इससे बचने के लिए आपको अपने फोन की स्टोरेज हमेशा 50% खाली रखनी है। अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर इतना कम स्टोरेज होगा कैसे, तो सुनो इसके दो उपाए है –
- सबसे पहले तो आपके फोन मे जीतने भी फालतू के APP हो, जिनका आप Use नहीं करते हो उन सबको Uninstall करो, और जो Social media के APP है उनका तुम Lite Version Use करो, आज कल लगभग हर APP का Lite Version आ चुका है, जैसे की आप Facebook को ही देख लो, Facebook को 63MB Storage चाहिए जबकि Facebook Lite मात्र 1.6 MB स्टोरेज लेगा, इससे आपके फोन मे APP भी रह जाएंगे और Storage भी बचा रहेगा ।
- Storage खाली रखने के लिए दूसरा काम ये करना है की आपके फोन मे जो पुराने Videos है, Movies है, जिनको आप देख चुके हो उनको डिलीट कर दो, इससे वो Videos जीतने भी जगह रोके रहे होंगे वो खाली हो जाएंगे ।
Remove Animation
आपको अपने मोबाइल से Animation को हटना है, इसके लिए आपको Setting मे जाकर एनिमेशन को ऑफ करना पड़ेगा, अब आप सोच रहे होंगे की Animation ऑप्शन को ढूँढे कैसे, तो देखो Animation का ऑप्शन अलग अलग मोबाइल मे अलग अलग जगह होता है बहुत बार आसानी से मिल जाता है तो बहुत बार मुसकिल से मिलता है , आपको अपने फोन के Setting मे जाकर Animation Speed Search करना होगा, यदि मिल जाए तो ठीक नहीं तो आप Developer ऑप्शन के अंदर जाके ढूंढिएगा तो Animation Off का ऑप्शन दिख जाएगा ।
Turn Off Reply Option
ये ऑप्शन आपके गेम के अंदर मिलता है इसमे सबसे ज्यादा लोग ये गलती करते है की इसको On करके रखते जिससे आपका फोन लैग करता है, ये ऑप्शन है फ्री फायर का Reply Option. बहुत लोग को ये पता नहीं होता है की आखिर Reply ऑप्शन का काम क्या होता है तो हम बता देते है की जब आप Reply ऑप्शन को ऑन करके खेलते है तो आपके फोन के छुपे हुये Background मे ये उसको रेकॉर्ड करता रहता है जिससे आपके फोन का Processing पावर Devide हो जाता है, जिससे आपको 2 प्रोब्लेम होती है –
- फोन की Storage full होती है ।
- फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है ।
इसीलिए आपको Reply ऑप्शन को बिलकुल भी On नहीं करना है और हमेशा के लिए इसको बंद करके ही रखना चाहिए। ताकि आपको भविष्य में कभी भी लैग की समस्या का सामना न करना पड़े।
Graphics Setting
ये Setting भी आपके गेम के अंदर की Setting होता है और आपलोग जान बूझकर ये Setting गलत सेट करते हो, यदि आपका फोन Low End का है यानि आपके फोन मे RAM कम है तो आपको कभी भी Max Setting पर नहीं खेलना है, आपको हमेशा Smooth Graphics पर खेलना है ।
Phone Cooler
अक्सर ये देखा गया है की जब भी गेम खेला जाता है चाहे कितना भी महंगा फोन हो वो गर्म हो जाता है, तो इस प्रोब्लेम का एक Solution Phone Cooler होता है जो फोन का Tempreture Control करता है लेकिन 1500 का आता है, ये अमीर बच्चो के लिए है लेकिन हमारे जैसे स्टूडेंट के लिए देसी जुगाड़ काफी है, जी आप जब भी गेम खेलो तो Table Fan चला के खेलो और ट्रस्ट करो आपका फोन कभी गर्म नहीं होगा ।
Secret Setting
इस Setting को ऑन करने के बाद आपका कितना भी कम RAM क्यों न हो वो कभी लैग नहीं करेगा, तो उस Setting को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले Setting मे जाकर Developer ऑप्शन मे जाना है, उसमे आपको Scroll करके Graphics Driver Preference नाम के ऑप्शन पे जाके उसमे क्लिक करना है फिर आपको स्क्रोल करके फ्री फायर को ढूँढना है उसपे क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे उसमे Caim Driver पर क्लिक करना है ।
इस सेटटिंग को करते ही आपका फोन चलेगा नहीं दौड़ेगा, और फ्री फायर में लैग की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। तो मेरे भाई आप इन 6 तरीकों को इस्तेमाल जरूर करें और आनंदित होकर फ्री फायर गेम खेलने का लुप्त उठाएं । दोस्तों अगर आपको मेरी यह बताई गई 6 तरीकों का इस्तेमाल करके आपका लैग की समस्या खत्म हो गई हो तो नीचे मुझे कमेंट में जरूर बताएं और आपको कोई भी समस्या हो फ्री फायर गेम को लेकर तो आप वह भी मुझे कमेंट में बता सकते हैं, मैं आपकी मदद जरूर करूंगा।
मुफ्त में स्किन पाने के लिए यहां क्लिक करें
ढेर सारे डायमंड पाने के लिए यहां क्लिक करें
फ्री फायर रिडीम कोड के लिए यहां क्लिक करें
फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें